Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYouth Missing After Returning Home Found Dead in Sambhal District

लापता युवक रजपुरा में पड़ा मिला, अपहरण के बाद हत्या की आशंका

Amroha News - रहरा, संवाददाता। कस्बे से बाइक द्वारा घर लौट रहा युवक बीच रास्ते से लापता हो गया। बाद में वह संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र में वैट रसूलपुर के पास स

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
लापता युवक रजपुरा में पड़ा मिला, अपहरण के बाद हत्या की आशंका

कस्बे से बाइक द्वारा घर लौट रहा युवक बीच रास्ते से लापता हो गया। बाद में वह संभल जिले के थाना रजपुरा क्षेत्र में वैट रसूलपुर के पास सड़क से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। परिजन युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव भोगपुरा निवासी रेखा शर्मा का कहना है कि उसके पति 40 वर्षीय विशाल शर्मा रविवार शाम कस्बे से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। इसी बीच वह रास्ते से गायब हो गए। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर तलाश शुरू की गई। सोमवार सुबह खोजबीन करते हुए परिजन संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के वैट रसूलपुर के पास पहुंचे तो सड़क से कुछ दूरी पर विशाल शर्मा अचेत हालत में पड़े हुए मिले। परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि विशाल के शरीर पर काफी चोट हैं। पत्नी ने आशंका जताई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण के बाद उनकी हत्या की गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा है। विशाल के परिवार में पत्नी, दो बेटी व एक बेटा है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें