महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया
Amroha News - गजरौला। ब्लाक क्षेत्र के गांव के लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप पुजारी पर लगाते हुए पुलिस से शिकायत की

ब्लाक क्षेत्र के गांव के लोगों ने एक धार्मिक स्थल पर आने-जाने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप पुजारी पर लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि पुजारी महिलाओं को अपशब्द कहने के साथ ही बच्चों को डांटता है। बीते दिन भी ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी की आदत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को ग्रामीण फिर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सोनू कुमार, योगेश कुमार, डा.नरेश, बलराम सिंह, प्रेमचंद, अमित कुमार, रेनू कुमार, मदन सिंह, रामवीर सिंह, सोनू कुमार, अवनीश कुमार, राजेश सिंह, सूरजभान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।