हसनपुर के बच्चों के मन में रही टॉप टेन में शामिल न होने की टीस
Amroha News - हसनपुर। कई वर्ष में यह पहला मौका है, जबकि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की जिले की टॉप टेन लिस्ट में क्षेत्र का कोई भी छात्र-छात्रा शामिल न

कई वर्ष में यह पहला मौका है, जबकि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की जिले की टॉप टेन लिस्ट में क्षेत्र का कोई भी छात्र-छात्रा शामिल नहीं हुआ है। यह दीगर है कि कई स्कूलों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा। बताया जा रहा है कि पिछले करीब 10 वर्ष के भीतर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में तहसील क्षेत्र के किसी कॉलेज के हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र-छात्रा टॉप टेन लिस्ट में जरूर शामिल होते थे। लेकिन, यह पहला मौका है कि तहसील क्षेत्र का कोई भी छात्र जिले की टॉप टेन सूची में शामिल नहीं है। जिन बच्चों को टॉप टेन में आने की उम्मीद थी, वह शुक्रवार को घोषित परीक्षाफल देखकर काफी निराश हुए। स्कूलों को भी निराशा हाथ लगी। हालांकि, बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के कई विद्यालयों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। छात्र-छात्राओं को अंक भी अच्छे मिले हैं। लेकिन, फिर भी टॉप टेन में आने की टीस जरूर रह गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।