Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTruck Accident in Aligarh Driver Escapes Cleaner Injured

मटर लदा ट्रक पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलटा, क्लीनर घायल

Amroha News - रहरा (अमरोहा)। कासगंज से मंडी धनौरा जा रहा मटर लदा ट्रक अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर थाना क्षेत्र में कीकर के पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलट गया। चालक क

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
मटर लदा ट्रक पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलटा, क्लीनर घायल

। कासगंज से मंडी धनौरा जा रहा मटर लदा ट्रक अलीगढ़ मार्ग पर आदमपुर थाना क्षेत्र में कीकर के पेड़ से टकराने के बाद खंदक में पलट गया। चालक कालू यादव ने कूद कर जान बचाई जबकि, क्लीनर बबलू सिंह घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा शनिवार रात हुआ। कासंगज निवासी चालक कालू यादव का कहना है कि सामने से आ रहे भूसा लदे ट्रक द्वारा साइड न दिए जाने की वजह से हादसा हुआ। ट्रक को बचाने के चक्कर में वह कीकर के पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। गनीमत रही कि इस दौरान बराबर से कोई बाइक या पैदल राहगीर नहीं गुजर रहा था। नहीं तो ट्रक की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था। थाना अध्यक्ष सुकर्मपाल राणा के मुताबिक अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें