संघ की नगर कार्यवाहिका का पर्स लूटकर भागा चोर
Amroha News - गजरौला। संघ की नगर कार्यवाहिका का पर्स लूटकर चोर फरार हो गया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में पुलिस सी

संघ की नगर कार्यवाहिका का पर्स लूटकर चोर फरार हो गया। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपी की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर निवासी निशा सिंह संघ में नगर कार्यवाहिका हैं। शुक्रवार शाम वह स्कूटी से बस्ती के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने गई थीं। उन्होंने एक ठेले पर स्कूटी रोकी व सब्जी खरीदने लगीं। तभी एक आरोपी आया और निशा सिंह का पर्स लूटकर फरार हो गया। पर्स में करीब एक हजार रुपये थे। शोर होने पर लोगों की भीड़ जमा हुई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।