Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTeen Assaulted at Engagement Ceremony Police Investigation Underway

विवाह मंडप में किशोरी को बुरी नीयत से दबोचा

Amroha News - मंडी धनौरा। विवाह मंडप में तिलकोत्सव आयोजन में शामिल एक किशोरी को युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया। विरोध जताने पर कमरे में बंद कर दिया। बेटी की तलाश मे

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
विवाह मंडप में किशोरी को बुरी नीयत से दबोचा

विवाह मंडप में तिलकोत्सव आयोजन में शामिल एक किशोरी को युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया। विरोध जताने पर कमरे में बंद कर दिया। बेटी की तलाश में निकली मां के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी सोमवार को कमेलपुर मार्ग स्थित एक विवाह मंडप पर आयोजित तिलकोत्सव समारोह में शामिल होने आई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी एक युवक ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया। बेटी के काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। तलाश करने पर किशोरी अपनी मां को एक कमरे में बंद मिली। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता व उसकी मां के साथ मारपीट भी की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने इस बाबत रामपुर तगा चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव चौधरी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें