Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsStray Dog Terror in Salem Pur Gonsai Over 20 Attacks Reported

आवारा कुत्ते ने दस दिन में 20 से अधिक लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

Amroha News - गजरौला के गांव सलेमपुर गोंसाई में एक आवारा कुत्ते ने बीते दस दिन में 20 से अधिक लोगों पर हमला किया है, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रामीण अब कुत्ते को देखकर रास्ता बदलने लगे हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
आवारा कुत्ते ने दस दिन में 20 से अधिक लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

गजरौला। मौसम बदलने के साथ ही आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई में एक कुत्ता बीते दस दिन में 20 से अधिक लोगों पर हमला बोल चुका है। पांच से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों के बीच दहशत बनी है। लोग डंडा साथ लेकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई में घूम रहा एक आवारा कुत्ता लोगों पर हमला बोल रहा है। स्थिति यह हो गई है कि लोगों ने कुत्ते को देखकर रास्ता बदलना शुरू कर दिया है। दरअसल कुत्ता गांव के गली-मोहल्लों में घूम रहा है। कुत्ता अब तक गांव निवासी बोबी, लक्ष्मीनारायण, महीपाल सिंह, दीपक, सतपाल आदि समेत 20 लोगों पर हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर चुका है। सभी को एंटी रैबीज लगाने के साथ ही चिकित्सक ने उपचार दिया। ग्रामीणों के मुताबिक कुत्ता अकेले ग्रामीण को देखते ही पीछा करना शुरू कर देता है। लोग बमुश्किल अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। दौड़ते वक्त कई लोग तो सड़क पर गिरकर घायल भी हो चुके हैं। बताया कि शिकायत तहसील स्तरीय अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

कुत्ते के डर से 500 मीटर घूमकर दूसरे मोहल्ले में जा रहे लोग

गजरौला। ग्रामीणों को काम के लिए एक से दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ता है। ऐसे में लोग गांव की गलियों से होते हुए दूसरे मोहल्ले में चले जाते हैं लेकिन कुत्ते का डर अब इतना बढ़ गया है कि लोग मुख्य मार्ग से एक से दूसरे मोहल्ले में जा रहे हैं। अगर कुत्ता मुख्य मार्ग पर घूमता दिखाई दे जाता है तो लोग घरों में कैद हो जाते हैं। वहीं कुत्ता बाइक सवार लोगों पर भी हमला बोलकर घायल कर रहा है। यही वजह है कि गलियों से बाइक सवार लोगों ने भी आना जाना बंद कर दिया है।

ग्रामीणों की इस बाबत कोई शिकायत अभी नहीं मिली है। यदि ऐसा है, तो ग्राम प्रधान से संपर्क कर कुत्ते को पकड़वाकर समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

अरुण कुमार, बीडीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें