Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSP Amit Kumar Anand Transfers 28 Police Officers New Assignments Issued

एसएसपी ने किए 28 दरोगा इधर से उधर

Amroha News - एसपी अमित कुमार आनंद ने 28 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। नए तैनाती में एसएसआई, चौकी प्रभारियों सहित कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। गजरौला, नौगावां सादात और अन्य स्थानों पर नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 21 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने किए 28 दरोगा इधर से उधर

एसपी अमित कुमार आनंद ने 28 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें दो एसएसआई और तीन चौकी प्रभारियों को तैनाती दी गई है। एसपी ने प्रभारी वॉच एंड वार्ड आउटपोस्ट पैनेसिया सतवीर सिंह को गजरौला की कुमराला चौकी का प्रभारी बनाया। कुमराला चौकी प्रभारी अनूप सिंह पैसल को आउटपोस्ट पैनेसिया पर तैनाती दी। परविंद्र कुमार को पुलिस लाइन से ढबारसी चौकी प्रभारी, अभिलाष प्रधान को एसएसआई शहर तथा संजय कुमार को एसएसआई रजबपुर के रूप में नई जिम्मेदारी दी। इसके अलावा पुलिस लाइन से बलवान सिंह को शहर, बालकिशन सिंह को नौगावां सादात, अनुज कुमार को गजरौला, सीमा खोखर को नौगावां सादात, ईशम सिंह को गजरौला, वीरेंद्र सिंह, करमजीत सिंह व अनीता शर्मा को डिडौली, सतीश कुमार व शिशुपाल सिंह को मंडी धनौरा में तैनाती दी। वहीं दिनेश कुमार को बछरायूं, प्रहलाद सिंह को रहरा, आकाश कुमार को रजबपुर, प्रेमपाल को हसनपुर, पवन कुमार को सैदनगली, अनुज कुमार व चुन्नीलाल को हसनपुर, जसवीर सिंह को सैदनगली, विजेयता तोमर को अमरोहा देहात, देवेंद्र सिंह को गजरौला भेजा। वहीं, आशा तोमर को शहर, विकास त्यागी को बछरायूं व विपिन कुमार को नौगावां सादात में तैनाती दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें