Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSP Amit Kumar Anand Inspects Police Line and Reviews Court Cases

एसपी ने ली परेड की सलामी, रिकार्ड मेंटेन करने का दिया निर्देश

Amroha News - अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 26 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने ली परेड की सलामी, रिकार्ड मेंटेन करने का दिया निर्देश

एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गई। इसके बाद एमटी शाखा, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, भोजनालय, बंदी वाहन, डॉग स्कवॉयड, पीआरवी वाहन आदि का निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने का आरआई को निर्देश दिया। एमटी शाखा के निरीक्षण में पुलिस वाहनों के रख-रखाव को लेकर पूछताछ कर दिशा-निर्देश दिए। ईंधन व वाहनों से संबंधित लॉग बुक समेत अन्य दस्तावेजों का भी एसपी ने अवलोकन किया। शस्त्रागार में शस्त्रों की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर संचालन की जानकारी दी। साथ ही क्वार्टर गार्ड में सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी का भी निरीक्षण किया। विषम परिस्थितियों में अपनाए जाने वाले टैक्टिस की प्रैक्टिस का जायजा लेकर भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता जांची। सभी शाखा कार्य समय से पूरे करने का निर्देश दिया। सभी शाखा प्रभारियों को रिकार्ड के मेंटेन के साथ ही साफ-सफाई रखने व राजकीय कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

वादों की समीक्षा का एसपी ने दिए निर्देश

अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को परेड की सलामी के बाद पुलिस लाइन में थाना रहरा आदमपुर बछरायूं, साइबर थाना के पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिर, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, प्रभारी सम्मन व प्रभारी न्यायिक सम्मन सेल के साथ न्यायालय में प्रचलित वादों की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आरआई समेत संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें