Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShrey Chauhan Tops District in UP Board 10th Exam Sakshi Shines in 12th

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में चमकी अमरोहा की चार छात्राएं

Amroha News - अमरोहा। यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज गजरौला की श्रेया चौहान ने जिला टॉप किया। मेधावी छात्रा श्रेया चौहान प्रदेश म

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 26 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में चमकी अमरोहा की चार छात्राएं

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज गजरौला की श्रेया चौहान ने जिला टॉप किया। मेधावी छात्रा श्रेया चौहान प्रदेश में छठे स्थान पर रही हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में इसी कालेज की छात्रा साक्षी टॉपर रहीं। साक्षी ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रदेश की सूची में जिले की चार छात्राओं के नाम शामिल हुए हैं। बेटियों ने प्रदेशभर में जिले का नाम रोशन कर गौरव बढ़ाया है। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर जारी कर दिया गया। इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में कुल 90.55 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। अमरोहा प्रदेश में 15वें स्थान पर रहा। इंटरमीडिएट में 92.92 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, अमरोहा प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। 10वीं परीक्षा में श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज गजरौला की छात्रा श्रेया चौहान ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। श्रेया को 600 में से 582 अंक मिले हैं। 12वीं में श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज गजरौला की छात्रा साक्षी ने टॉप किया। साक्षी ने 500 में से 484 नंबर लाकर 96.80 फीसद अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं में भारत माता इंटर कालेज डाईंडेरा की छात्रा निशा ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में श्रीनारायण सिंह स्मारक इंटर कालेज गजरौला की छात्रा मान्या ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवें स्थान पर कब्जा जमाया। टॉपर्स का कालेज परिसर में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। मेधावी छात्राओं के यहां बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें