Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsShivratri Celebration Brahma Kumaris Organize Shivling Procession to Ignite Spiritual Awareness

नगर में धूमधाम से निकली शिवलिंग शोभायात्रा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन से रविवार को शिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
नगर में धूमधाम से निकली शिवलिंग शोभायात्रा

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मोहल्ला कोट स्थित प्रभु संदेश भवन से रविवार को शिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में शिवलिंग शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का उद्देश्य मानव के अंदर आध्यात्मिक चेतना को जगाना, दैवी गुणों का संचार करना, विकारों से बचाना तथा शिव पिता का प्रचार प्रसार करना था। संस्था की जिला प्रभारी मनीषा द्वारा झंडी दिखाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। अमरोहा सेवा केंद्र की प्रभारी बीके योगिता के निर्देशन में शोभा यात्रा निकली। यह शिवलिंग शोभायात्रा कोट चौराहे से कटरा, कोतवाली, बड़ाबाजार, जट बाजार, तहसील, चौक, कुरेशी, वासुदेव नगर होते हुए चुना भट्टी पर संपन्न हुई। यात्रा में बोलते हुए बीके योगिता ने बताया कि जब काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे पांच विकारों की अग्नि में पृथ्वी जलने लगती है, तब उसे छुड़ाने के लिए हम आत्माओं पिता परमात्मा शिव इस धरती पर अवतरित होते हैं। उन्हीं की याद में हम सब हर वर्ष शिवरात्रि का त्यौहार मनाते हैं। यात्रा उपरांत चुना भट्टी पर स्थिति बीके सतीश एवं सीमा के निवास स्थान पर शिव ध्वजारोहण किया गया। प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान योगिता, बीके अर्चना, बीके प्रवेश, विनीता, दिनेश, राकेश, उमेश, बलवंत, सतीश, भरत, भारती, सुनीता, करण, विनोद, पुरुषोत्तम सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें