मुख्य बाजार में दुकान से नकदी-सामान चोरी
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। नगर के मुख्य बाजार में चोरों ने रेडीमेड की दुकान से दस हजार रुपये की नकदी समेत करीब एक लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना

नगर के मुख्य बाजार में चोरों ने रेडीमेड की दुकान से दस हजार रुपये की नकदी समेत करीब एक लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा निवासी ब्रह्मपाल पुत्र नत्थू सिंह की नगर में पुराना डाक घर के पास रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। ब्रह्मपाल का कहना है कि मंगलवार रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार सुबह करीब आठ बजे दुकान खोली तो ब्रह्मपाल के होश उड़ गए। दुकान के पीछे का गेट टूटा हुआ था।
गल्ले में रखी दस हजार रुपये की नकदी, इनवर्टर, बैटरा, 12 कोट व पेंट समेत करीब 40 जींस गायब थीं। पीड़ित दुकनदार के मुताबिक चोरी किए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये है। चोरी की सूचना पर डायल 112 एवं कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया। ब्रह्मपाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। गौरतलब है कि मोहल्ले में पहले भी दो घरों से चोरी हो चुकी है। चोरियों के खुलासे की मांग को लेकर पीड़ितों ने सीओ को ज्ञापन भी सौंपा था। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।