Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPrivate Schools Dominate 10th and 12th Board Exam Results

बोर्ड परीक्षा परिणाम में निजी विद्यालयों का दबदबा, सरकारी कॉलेज रहे पीछे

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। रिजल्ट में निजी विद्यालयों का दबदबा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 26 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा परिणाम में निजी विद्यालयों का दबदबा, सरकारी कॉलेज रहे पीछे

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। रिजल्ट में निजी विद्यालयों का दबदबा रहा जबकि सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल हुए जिले के टॉप टेन छात्र-छात्राएं निजी विद्यालयों से ही हैं। जिले में सरकारी विद्यालयों के बजाए लोग निजी विद्यालयों में भारी भरकम फीस देकर अपने बच्चों का दाखिला क्यों कराते हैं, इसका कारण शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद साफ हो गया। जिले का हाईस्कूल का परीक्षाफल 90.5 व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 92.92 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफल हुए छात्र-छात्राओं की जिले की मेरिट लिस्ट में निजी विद्यालयों का दबदबा रहा। हाईस्कूल की जिले की टॉप टेन मेरिट लिस्ट में सभी छात्र-छात्राएं निजी विद्यालयों के रहे। यही हाल इंटरमीडिएट की मेरिट में भी देखने को मिला। निजी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सरकारी व अनुदानित कालेजों के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में पछाड़ दिया। इससे सरकारी व अनुदानित कॉलेजों की शिक्षण व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। गौरतलब है कि जिले में 25 राजकीय व 33 अनुदानित कालेज हैं जबकि 200 से अधिक निजी विद्यालय संचालित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें