Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice and Child Protection Team Prevents Child Marriage in Hasanpur

फेरों से पहले पहुंची बाल संरक्षण टीम, रुकवाई शादी

Amroha News - हसनपुर में बाल संरक्षण और पुलिस की टीम ने नाबालिगों की शादी रोक दी। बारात आ चुकी थी और फेरों की तैयारी चल रही थी, लेकिन बाल संरक्षण इकाई ने वधू की उम्र की जांच की और पाया कि वह 18 वर्ष से कम है। टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 21 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
फेरों से पहले पहुंची बाल संरक्षण टीम, रुकवाई शादी

हसनपुर में बाल संरक्षण और पुलिस की टीम ने सूचना के बाद नाबालिगों की शादी रुकवा दी। शुक्रवार को फेरों की तैयारी चल रही थी। बारात भी आ चुकी थी। खाना चल रहा था। ठीक ऐन मौके पर बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की टीम पहुंच गई। बाल विवाह रुकवा दिया गया। मौके पर काफी देर तक खलबली मची रही। जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आदमपुर के गांव मासकपुर मजरा में बाल विवाह किया जा रहा है। बारात आ चुकी है। चढ़त के बाद बारात का खाना चल रहा है और कुछ देर में फेरे होने वाले हैं। खबर लगते ही बाल संरक्षण इकाई एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वधू की उम्र से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। पता लगा कि वधू की उम्र 18 वर्ष नहीं है, जिस पर टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया। उसके माता-पिता को कड़ी हिदायत दी कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही विवाह करें। बालक का विवाह 21 वर्ष एवं बालिका का विवाह 18 वर्ष से पहले करना दंडनीय अपराध है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी आदमपुर और सैदनगली क्षेत्र में पिछले कुछ समय के भीतर कई बाल विवाह रुकवाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें