Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMohammad Shami s Daughter Ayra Celebrates Basant Panchami with Heartwarming Photos

बसंत पंचमी पर शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा, तस्वीरें वायरल

Amroha News - अमरोहा। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी आयरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर हो रही हैं। जिसमें बसंत पंचमी के

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 4 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी पर शमी की बेटी ने की सरस्वती पूजा, तस्वीरें वायरल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेटी आयरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर हो रही हैं। जिसमें बसंत पंचमी के दिन खास ड्रेस में क्यूट दिख रही बेबो हाथ जोड़कर मां सरस्वती की पूजा करती दिखाई दे रही है। जिसे लेकर लोग कमेंट्स बॉक्स में तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे कौमी एकता की मिसाल बता रहे हैं। शमी की पत्नी एवं मॉडल हसीन जहां ने बेटी की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किया है। तस्वीर में बेबो अपनी मासूमियत से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। गौरतलब है कि शमी से विवाद के चलते बेबो की परवरिश हसीन जहां की निगरानी में हो रही हैं। दोनों में हुए अलगाव के वक्त आयरा काफी छोटी थी लेकिन अब वह काफी बड़ी हो चुकी हैं। होली हो या दिवाली, ईद हो या क्रिसमस कमोबेश सभी त्योहारों पर हसीन जहां और आयरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होती रहती हैं। शमी की बेटी आयरा का जन्म 17 जुलाई 2015 को हुआ था जो इस वक्त करीब दस साल की हो चुकी है। आईपीएल में हुई मुलाकात के बाद दोनों में परवान चढ़े इश्क में शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी कर ली थी। विवाद के चलते कोर्ट के आदेश पर फिलहाल शमी अपनी पत्नी व बेटी को गुजारा भत्ता दे रहे हैं। बीते साल शमी जब लंबे अरसे के बाद बेटी आयरा से मिले थे तो मॉल में शॉपिंग करते हुए नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें