Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsMahashivratri Celebrations Devotees Make Pilgrimage with Kanwars

हर ओर गूंजी हर-हर महादेव की गूंज, शिवमयी हुआ वातावरण

Amroha News - हसनपुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर माहौल शिवमयी हो गया है। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त भगवान शिव का जयघोष करते हुए गंतव्य की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
हर ओर गूंजी हर-हर महादेव की गूंज, शिवमयी हुआ वातावरण

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर माहौल शिवमयी हो गया है। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त भगवान शिव का जयघोष करते हुए गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। शिविरों में शिवभक्तों का स्वागत किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को है, जिसके मद्देनजर शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर तेजी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। लंबे सफर की थकान मिटाने एवं उमंग एवं उल्लास का संचार करने के लिए शिव भक्त भगवान भोले के जयघोष कर रहे हैं। हर ओर हर-हर महादेव की गूंज ही सुनाई दे रही है। वहीं शहर से लेकर गांव तक माहौल पूरी तरह शिवमयी बना है। जगह-जगह लगे सेवा शिविरों में कांवड़ियों के खाने-पीने व ठहरने का पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है। कई शिविरों में शिव-पार्वती रूप में कलाकार भजनों पर नृत्य कर रहे हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। थाना पुलिस व लेखपाल आदि के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें