Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndian Public School Shahpur Kala Annual Ceremony Showcases Talent and Culture

रंगारंग कार्यक्रम संग मनाया आईपीएस का वार्षिकोत्सव

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुर कला का वार्षिक समारोह शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के संग मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कला, संस्कृति औ

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 Feb 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
रंगारंग कार्यक्रम संग मनाया आईपीएस का वार्षिकोत्सव

इंडियन पब्लिक स्कूल शाहपुर कला का वार्षिक समारोह शनिवार को रंगारंग कार्यक्रमों के संग मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कला, संस्कृति और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नृत्य, संगीत, नाटक और कविता प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हसन आरिफ, नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी व गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी रहे। अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ज्ञान ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति समाज और देश की उन्नति में योगदान दे सकता है। स्कूल के अध्यक्ष नफीस अहमद चिश्ती ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी न केवल शिक्षित बनें, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने में भी सक्षम हो। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों में पुरस्कार पाकर उत्साह और खुशी का माहौल था। इस दौरान जिपं सदस्य अनीसुर्रहमान खां, सभासद शाहनवाज अंसारी, जावेद जरताब एडवोकेट, युनूस खां, हाजी राजा, नुसरत अली, नफीस बेगाना, अफसर खान, फिरोज अंसारी, हमजा अली, हेम सिंह आर्य, महेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें