Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHusband Issues Triple Talaq After Love Marriage Victim Faces Pressure to Withdraw Case

विवाहिता के मायके में आकर की फायरिंग, लोग जुटने पर भागे आरोपी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। प्रेम विवाह करने के बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। कोर्ट से पति के ग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 6 Feb 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता के मायके में आकर की फायरिंग, लोग जुटने पर भागे आरोपी

प्रेम विवाह करने के बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। कोर्ट से पति के गिरफ्तारी वारंट जारी हैं तो अब ससुराल वाले पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। धमकाने के लिए उन्होंने मायके के बाहर आकर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की। पुलिस को मौके से कारतूस भी मिले हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा गुलाम अली का है। यहां रहने वाली नेहा परवीन ने 2018 में मोहल्ला कसाईखाना निवासी मोहम्मद सामीन उर्फ हनी के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। इस दौरान नेहा परवीन ने दो बच्चों को जन्म दिया लेकिन झगड़े के दौरान पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया। पीड़िता ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि सामीन उर्फ हनी पुलिस से छिपकर नोएडा में रह रहा है। कोर्ट से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए हैं। इसके बाद से ससुराल वाले विवाहिता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता मायके में पिता के घर में रहती है। आरोप है कि मंगलवार रात पति व उसके परिजनों ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज की। मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोपियों ने तीन फायर भी किए। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर आए तो आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से दो खाली तथा एक जिंदा कारतूस मिला। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें