Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHeavy Vehicles Banned on Badaun-Bijnor Highway Amid Kanwar Yatra Security

नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ दौड़े वाहन, स्टेट हाईवे पर रोके भारी वाहन

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जबकि रविवार की देर रात तक नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनों त

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ दौड़े वाहन, स्टेट हाईवे पर रोके भारी वाहन

बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जबकि रविवार की देर रात तक नेशनल हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ वाहन दौड़ते नजर आए। हरिद्वार से लौटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। पुलिस ने गश्त भी शुरू कर दी है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों के जत्थे रविवार को नगर से होकर गुजरे। कांवड़ियों के आवागमन के चलते नगर का वातावरण भी भक्तिमय हो गया। कांवड़ियों की सेवा के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर भी लग गए। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने शिव भक्त हरिद्वार से जल भरकर ला रहे हैं। जिसके चलते बिजनौर धनौरा मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसी स्थिति में बिजनौर स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। उन वाहनों को खाद गुर्जर चौराहा से मंडी धनौरा की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। कुमराला चौकी के अलावा कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। हालांकि दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर देर रात तक दोनों सड़कों पर वाहन दौड़ते नजर आए। सीओ श्वेताभ भास्कर ने कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर हाईवे पर रूट डायवर्ट करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें