Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHealth Department on Alert for Kanwar Yatra 12-Bed Ward Established

कांवड़ियों के लिए बनाया 12 बेड का वार्ड, डॉक्टर, स्टाफ की छुट्टियां रद्द

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कांवड़ियों के बीमार होने और हादसे के बाद इलाज के लिए जिला अस

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
कांवड़ियों के लिए बनाया 12 बेड का वार्ड, डॉक्टर, स्टाफ की छुट्टियां रद्द

फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। कांवड़ियों के बीमार होने और हादसे के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में अलग से 12 बेड का कांवड़यात्रा वार्ड बनाया गया है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की 24 घंटे उपलब्धता के लिए सभी सीएचसी-पीएचसी में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के बीमार होने या हादसा होने पर इलाज की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में 12 बेड का अलग से कांवड़यात्रा वार्ड बनाकर डॉक्टर व स्टाफ को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सीएमओ डा़ सत्यपाल सिंह ने बताया कि कांवड़यात्रा के मद्देनजर जांच व इलाज की व्यवस्था के लिए सभी सीएचसी-पीएचसी में तैनात डॉक्टर व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके अलावा कांवड़िये नजदीक के निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेंगे। इसके लिए अस्पताल संचालकों के साथ मीटिंग कर शासन की मंशा से अवगत करा दिया गया है। इसमें लापरवाही बरतने वाले संचालकों के खिलाफ विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा मार्गों पर नौगावां सादात, चुचैला कला, रहरा, गजरौला, ढबारसी में एक-एक और अमरोहा में दो समेत छह एंबुलेंसों को तैनात करते हुए ईएमटी व चालक को लापरवाही न बरतने की हिदायद दी है। साथ ही दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता और बीमारियों की जांच में इस्तेमाल किए जाने वाले रीजेंट्स की उपलब्धता के साथ संबंधित सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें