Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsGang Leader Arrested for Selling Stolen Tractors in Uttar Pradesh

ट्रैक्टर चोर गैंग के सरगना को एसटीएफ ने असम से दबोचा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। चोरी के ट्रैक्टरों को कम दामों में खरीदकर उनका इंजन और चेसिस नंबर बदलने के बाद किसानों को बेचने वाले गैंग के सरगना को एसटीएफ टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 24 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर चोर गैंग के सरगना को एसटीएफ ने असम से दबोचा

चोरी के ट्रैक्टरों को कम दामों में खरीदकर उनका इंजन और चेसिस नंबर बदलने के बाद किसानों को बेचने वाले गैंग के सरगना को एसटीएफ टीम ने असम से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गैंग का सरगना अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक गौसपुर का रहने वाला मुजस्सिम है। प्रतापगढ़ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। साल 2024 में प्रतापगढ़ के हथिगवां थाने में किराए पर लेने के बाद ट्रैक्टर को गायब करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान मुजस्सिम का नाम प्रकाश में आया था। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के गांव बरना मुराई की सराय के रहने वाले किसान अमृतलाल मौर्य ने 23 जून 2024 को एक मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज क्षेत्र के गांव अन्नावा निवासी उमेश कुमार व माघी चैनगढ़ निवासी राजू उर्फ नौशाद खान सिंचाई करने के बहाने से उनका ट्रैक्टर किराए पर ले गए थे। इसके बाद दोनों ने ट्रैक्टर लौटाने से इनकार कर दिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की तो प्रकाश में आया कि जिले के अन्य किसान भी इसी तरह की घटना का शिकार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपी उमेश कुमार और राजू उर्फ नौशाद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन उनसे की गई पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे भी हुए थे। जानकारी मिली थी कि यूपी के कई जिलों में सक्रिय इस गैंग का सरगना डिडौली क्षेत्र के गांव मिलक गौसपुर निवासी मुजस्सिम है जो गायब किए जाने वाले ट्रैक्टर को कम दामों में खरीदने के बाद अमरोहा ले जाकर उनका चेसिस व इंजन नंबर बदलकर किसानों को बेच देता था। इसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उसका नाम विवेचना में शामिल कर मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। मुजस्सिम के फरार होने के बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। मामले में एसटीएफ आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। बीते सप्ताह टीम को सूचना मिली थी कि मुजस्सिम असम के जिला होजाई के दबाका कस्बा में रहकर वहां मजदूरी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ ने असम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद मंगलवार को आरोपी मुजस्सिम को दबोच लिया। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रतापगढ़ पुलिस ने अपने जिले से चोरी होने वाले ट्रैक्टरों की पड़ताल में डिडौली, नौगावां सादात व रजबपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी मुजस्सिम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापगढ़ में ट्रैक्टर चोरी के मामले में दर्ज एक मुकदमे में उसकी तलाश थी, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें