Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFraud Charges Filed Against Father of Three and Bride in Mass Wedding Ceremony

सामूहिक विवाह में शादी करने वाले तीन बच्चों के पिता पर मुकदमा दर्ज

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले तीन बच्चों के पिता व दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं ग्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह में शादी करने वाले तीन बच्चों के पिता पर मुकदमा दर्ज

सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने वाले तीन बच्चों के पिता व दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं ग्राम सचिव को निलंबित करते हुए रिपोर्ट आगरा जनपद में भेज दी गई है। बताया जा रहा कि ग्राम सचिव की आगरा में स्थाई तैनाती है। शनिवार को शहर के शिव इंटर कालेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों की शादी होनी थी। 33 जोड़े शादी के लिए यहां नहीं पहुंचे थे जबकि 200 जोड़ों की शादी उनके पारंपरिक रीति रिवाज संग संपन्न कराई गई। इस बीच एक युवती का होने वाला दूल्हा जब शादी समारोह में नहीं पहुंचा तो युवती के परिजनों ने तीन बच्चों के पिता को ही अपनी बेटी के साथ शादी की औपचारिकता निभाने के लिए राजी कर लिया था। आरोप है कि इसके बाद समारोह विधि विधान संग दोनों की शादी से जुड़ीं सभी रस्में भी पूरी करा दी गईं थीं। मौजूद सांसद कंवर सिंह तंवर, विधायक राजीव तरारा, सीडीओ अश्वनी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने भी दूल्हा-दुल्हन पर फूलों संग आर्शीवाद की बरसात की थी। वहीं समारोह खत्म होने पर जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो जिम्मेदार अफसरों के बीच हड़कंप मच गया था। सीडीओ के निर्देश पर लाभार्थी युवती की जांच करने वाली ग्राम सचिव पल्लवी को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट आगरा में स्थित मूल तैनाती को भेज दिया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी आकाश कुमार पाल की तहरीर पर सलेमपुर गोंसाई गांव निवासी कपिल व बवनपुरा माफी गांव निवासी प्रियंका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें