Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFatal Car Accident on National Highway Driver Killed Passenger Injured

नेशनल हाईवे पर डीसीएम में पीछे से घुसी कार, चालक की मौत

Amroha News - गजरौला (अमरोहा), संवाददाता। नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
नेशनल हाईवे पर डीसीएम में पीछे से घुसी कार, चालक की मौत

नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार डीसीएम में पीछे से घुस गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सीओ आफिस के सामने हुआ। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक कार लेकर पीलीभीत से दिल्ली जा रहा था। पीलीभीत जनपद के माधो टांडा थाना क्षेत्र के तिपरिया गांव निवासी देवेन्द्र रठौरा (20) पुत्र लालजीत व उसका साथी गौरव रविवार की सुबह अपनी कार लेकर किसी काम से दिल्ली जा रहे थे। गजरौला में सीओ आफिस के निकट तेज रफ्तार की कार पीछे से डीसीएम में घुस गई। जिसमें कार चालक देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां आसपास के लोग जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे घायल को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले भी पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। एसएसआई बृजेश कुमार ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें