Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFatal Accident Unknown Driver Hits Laborer in Kailasa-Pakbara Road Incident

कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर अज्ञात कार की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात कार की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची प

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 25 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर अज्ञात कार की टक्कर से भट्ठा मजदूर की मौत

कैलसा-पाकबड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात कार की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर निवासी 44 वर्षीय मुख्तयार हुसैन पांच भाइयों में दूसरे नंबर के थे। परिवार में पत्नी सलमा के अलावा दो बेटे और तीन बेटियां हैं। मुख्तयार हुसैन डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पायंती कलां में पूर्व प्रधान मुशाहिद हुसैन के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। रविवार रात मुख्तयार हुसैन साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करके पैदल ही भट्ठे की तरफ लौट रहे। इसी दौरान पाकबड़ा से अमरोहा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मुख्तयार हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद कार मौके पर छोड़ चालक फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है। मामले में अज्ञात चार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं मोर्चरी पहुंचे परिजनों का मुख्तयार हुसैन की मौत पर रोते-बिलखते बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें