Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDirect Bus Service Launched for Kanwar Yatra on Mahashivratri in Amroha

कांवड़ यात्रा : अमरोहा डिपो से हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू

Amroha News - अमरोहा में महाशिवरात्रि पर्व के लिए कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। बुधवार को चार अतिरिक्त बसें चलाई गईं। शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं। परिवहन निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा : अमरोहा डिपो से हरिद्वार के लिए बसों का संचालन शुरू

अमरोहा। महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्थानीय डिपो से हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली समेत अन्य मार्गों पर चलने वाली कुछ बसों को हटाकर हरिद्वार के लिए चलाया जा रहा है। बुधवार को पहले दिन डिपो से चार अतिरिक्त बसें हरिद्वार के लिए संचालित की गईं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। पर्व पर शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आते हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में शिवभक्त शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों से हरिद्वार के लिए रवाना हो रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देख परिवहन निगम ने डिपो से हरिद्वार रूट पर बसों का संचालन बढ़ाया है। शिवभक्तों की आवाजाही को देखते हुए दिल्ली समेत अन्य मार्गों पर संचालित बसों को हरिद्वार के लिए संचालित किया गया है। ताकि शिवभक्तों को बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। रोडवेज के एआरएम अनिल कुमार के मुताबिक महाशिवरात्रि पर्व को लेकर हरिद्वार मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई है। डिपो से 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर 21 फरवरी को जिलाधिकारी स्तर से कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जो निर्देश मिलेंगे, उनका भी पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें