बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, दो घायल
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो बाराती घायल हो गए। घायलों को रहरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार

बारात चढ़त के दौरान डीजे पर डांस को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो बाराती घायल हो गए। घायलों को रहरा सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव झुंडी खादर निवासी प्रेमचंद के बेटे नौबहार की बारात सोमवार को आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर गई थी। खाना खाने के बाद बारात चढ़त शुरू हुई। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान गांव का ही एक युवक भी डांस करने लगा। युवक से एक बाराती की कहासुनी हो गई। अचानक युवक ने बाराती बोविंद्र पुत्र राजवीर के सिर में ईंट उठाकर मार दी। आरोप है कि बीच-बचाव को आए कैलाश पुत्र हीरा पर तलवार से वार कर घायल कर दिया। मारपीट से हंगामा हो गया। काफी देर तक बारात चढ़त रुकी रही। बारातियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रहरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।