भाजपा नेता का उत्पीड़न कर रहा संभल का पुलिस-प्रशासन : व्यापार मंडल
Amroha News - शनिवार को राजपूत कॉलोनी में व्यापारी राहुल राणा के घर वैश्य समाज और व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। भाजपा नेता राजेश सिंघल और उनके परिवार पर पुलिस के उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। व्यापारी संगठनों ने...

शनिवार को नगर की राजपूत कॉलोनी स्थित व्यापारी राहुल राणा के आवास पर वैश्य समाज और व्यापारिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। संभल में भाजपा नेता एवं व्यापारी राजेश सिंघल और उनके परिजनों के उत्पीड़न का आरोप पुलिस पर लगाया गया। व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री मुकेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल एवं उनके परिजनों का संभल पुलिस उत्पीड़न कर रही है। उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस उत्पीड़न से व्यापारियों में आक्रोश एवं गुस्सा है। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि राजेश सिंघल स्वच्छ एवं निर्भीक छवि के नेता है। संभल का स्थानीय प्रशासन उनकी छवि पर दाग लगाने का काम कर रहा है। व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल ने कहा कि जिले के व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी जल्द ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। इबैठक की अध्यक्षता खेम सिंह राणा व संचालन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री सुरमित गुप्ता एडवोकेट ने किया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर राहुल राणा, व्यापारी सुरक्षा फॉर्म के जिला संयोजक पंकज भटनागर, संदीप गुप्ता, मनोज गोयल, विवेक शर्मा, पौरुष अग्रवाल, सचिन गुप्ता, दर्शित शर्मा, सुनील अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, संजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, मोहित शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, हिमांशु शर्मा, राहुल शर्मा, विनीत अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।