Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAwareness Campaign on Cyber Crime and Substance Abuse in National Service Scheme Camp

ग्रामीणों को साइबर ठगों से बचने के तरीके बताए

Amroha News - सरदार बेगम मेमोरियल पीजी कालेज की एनएसएस इकाई ने निकाली रैली, रहरा डिग्री कालेज में भी हुआ कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 23 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों को साइबर ठगों से बचने के तरीके बताए

नगर के सरदार बेगम मेमोरियल पीजी कालेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन साइबर क्राइम के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इसके मद्देनजर कालाखेड़ा व सुल्तानपुर बीरान गांव में रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को बताया कि साइबर क्राइम करने वाले बहुत शातिर होते हैं। भोले-भाले व्यक्तियों को फोन करके उनसे अकाउंट बंद करने, आधार कार्ड लिंक करने एवं एटीएम बंद होने जैसे शब्दों का प्रयोग करके ओटीपी मांगते हैं और इसके बाद अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। सचेत किया कि अगर ऐसा कोई फोन आए तो कोई प्रतिक्रिया न दें। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा. नसरे आलम, फिरासत व अनवार अहमद आदि मौजूद रहे। उधर, राजकीय महाविद्यालय गंगेश्वरी में शिविर के छठे दिवस पर स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने मद्य निषेध जागरूकता रैली निकाली। मलिन बस्ती गांव रहरा में मद्य निषेध, धूम्रपान , गुटका आदि नशा की जाने वाली वस्तुओं के दुष्प्रभाव की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डा. दलीप कुमार, प्राचार्य डा. पुष्पेंद्र कुमार, अजय कुमार व तोताराम आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें