Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAffordable Testing for Hormones Thyroid and Vitamins in Amroha District Hospital

अच्छी खबर : जिला अस्पताल को मिला इम्यूनोएसे एनालाइजर, शुरू होगी हार्मोन, थायराइड की जांच

Amroha News - -जांच करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पताल प्रशासन ने शासन को भेजी डिमांड -जांच करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पता

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 8 Feb 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर : जिला अस्पताल को मिला इम्यूनोएसे एनालाइजर, शुरू होगी हार्मोन, थायराइड की जांच

-जांच करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पताल प्रशासन ने शासन को भेजी डिमांड फोटो...

अमरोहा, संवाददाता।

हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की महंगी जांच कराने से मजबूर मरीजों के लिए सेहत से जुड़े मुद्दे की अच्छी खबर है। ऐसी तमाम तरह की जांचों के लिए जिला अस्पताल को शासन से इम्यूनोएसे एनालाइजर मिल गया है। जांचें करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की अस्पताल प्रशासन ने शासन को डिमांड भेजी है। रेजिएंट मिलते ही अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की जांच शुरू की जाएगी।

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार अपग्रेड की जा रही हैं। इसी कवायद में अस्पताल को शासन स्तर से हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की जांच करने वाला करीब 18 लाख रुपये कीमत का इम्यूनोएसे एनालाइजर भेजा गया है, ताकि गरीब तबके की आबादी को महंगी जांचें कराने के लिए निजी अस्पतालों में न भटकना पड़े। इम्यूनोएसे एनालाइजर मिलने के बाद इसे अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में सुरक्षित रखवा दिया गया है। एनालाइजर से जांच शुरू करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने जांचें करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेजिएंट की डिमांड भी शासन का भेज दी है। रेजिएंट मिलते ही अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में जांचें शुरू की जाएंगी। गौरतलब है कि अस्पताल में कैल्शियम की जांच की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। हार्मोन, थायराइड, विटामिन डी और विटामिन बी-12 की जांच की सहूलियत मिलने से जिले की गरीब तबके की आबादी को विशेष राहत मिलेगी। अस्पताल में आने वाले मरीजों को फिलहाल महंगी जांचें बाहर से करानी पड़ रही हैं।

एक रुपये के पर्चे पर मिलेगी जांच की सुविधा

अमरोहा। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगी जांचों को खर्चा उठाना पड़ रहा है। बाहर से थायरायड की जांच पर 500 और हार्मोन की जांच 1200 से 1500 रुपये में की जा रही है। वहीं कुछ निजी लैब हार्मोन की जांच पर 2500 रुपये तक वसूल रही हैं। जिला अस्पताल में थायरायड समेत हार्मोन की अलग-अलग तरह की जांच शुरू होने के बाद मरीजों को एक रुपये के पर्चे पर महंगी जांचों की सहूलियत मिलने से काफी राहत मिलेगी।

एनालाइजर से जांच शुरू कराने के लिए रेजिएंट की डिमांड भेजी है। इसके अलावा एक लैब तकनीशियन भी शासन स्तर से भेजा जाएगा। रेजिएंट मिलने के बाद फिलहाल उपलब्ध स्टाफ से ही काम चलाते हुए जांचें शुरू कराई जाएंगी।

डॉ. चरन सिंह, सुपरिटेंडेंट जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें