यूपी के इस गांव में बेटी पैदा होने पर मनाई जाती है खुशियां
यूपी के अमेठी जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां बेटियों के जन्म पर जश्न मनाया जाता है।

यूपी के अमेठी जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां बेटियों के जन्म पर जश्न मनाया जाता है। बाकायदा मिठाइयां बंटती हैं। गीत संगीत बजते हैं और लोग जच्चा-बच्चा को उपहार देते हैं। यह सब संभव हो रहा है गांव की प्रधान एकता मिश्रा की पहल पर।
एक ओर जहां ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों को लेकर प्रधानों से आमजन की शिकायत बनी रहती है। वहीं, अमेठी जिले के पिछुती ग्राम की प्रधान एकता मिश्रा ने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने गांव में किसी के भी बेटी पैदा होने पर जश्न मनाने की परम्परा डाली। इसके साथ ही बेटियों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जाता है। उनके इस कार्य के लिए राज्यपाल से सम्मान भी मिल चुका है। एकता ‘घर आई नन्ही परी’ फाउंडेशन के तले कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। वह बताती है कि फाउंडेशन की स्थापना गुजरात के पूर्व गृह सचिव डॉ एसके नंदा ने की थी। एकता की शिक्षा दीक्षा गुजरात में हुई और इस कार्यक्रम को उन पर गहरा असर हुआ। इसके बाद जब उनका विवाह पिछुती में हुआ। वहां की वह प्रधान निर्वाचित हुई तो उन्होंने यहां वह कार्यक्रम शुरू कराया। आलम यह है कि गांव में किसी की यहां बेटी का जन्म होने पर प्रधान की तरफ से प्रोत्साहन प्रमाण पत्र कपड़े मिठाई उपहार में दिए जाते हैं। इसके साथ ही बेटियों के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का फार्म भरवाना और उसका लाभ दिलवाने का भी काम प्रधान कर रही हैं।
लोगों में दिख रहा बदलाव
ग्राम प्रधान एकता मिश्रा रहती है कि पहले जहां लोग बेटी के पैदा होने पर थोड़ा मायूस देखते थे वहीं अब लोगों के मन में बदलाव साफ दिख रहा है। लोग इस कार्यक्रम से बेहद उत्साहित रहते हैं। साल भर पहले हमने बालिका दिवस पर सेल्फी विद डॉटर मुहिम भी शुरू की थी। इसमें लोगों से अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल साइट्स पर अपलोड करने की अपील की गई थी। यह कार्यक्रम भी काफी सफल रहा।
राज्यपाल के हाथों मिला सम्मान
एकता मिश्रा को उनके इस कार्य के लिए राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें राज भवन आमंत्रित किया और उन्हें सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस पर भी उन्हें राजभवन बुलाया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।