Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsYouth Empowerment through Free Smartphones and Tablets in Ambedkarnagar

टैबलेट के जरिये युवाओं को नई उड़ान दे रही प्रदेश सरकार: दिनेश

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में भाजपा नेता दिनेश पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण समारोह में कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए उत्कृष्ट सामग्री मिलेगी। मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
टैबलेट के जरिये युवाओं को नई उड़ान दे रही प्रदेश सरकार: दिनेश

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिये उत्कृष्ट सामग्री प्रदान की जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश पाण्डेय ने पंडित राम शब्द स्मृति पीजी कॉलेज विशुनपुर बजदहा जहांगीरगंज में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य के युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन व टैबलेट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदान कराकर उनके मंसूबे को नयी उड़ान दे रही है। विशिष्ट अतिथि जहांगीरगंज मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उपाध्याय ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी प्रदान किया जाएगा, जिससे छात्र छात्राएं इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ इंद्रजीत शुक्ला तथा संचालन वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र मिश्र एडवोकेट ने की। इस मौके पर निजी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी, रेखा मिश्रा, सुरेश यादव, चन्द्रजीत शुक्ल, सुवास मिश्र, विनोद कुमार सिंह, माया द्विवेदी, आराधना मिश्रा, शोबरा खान एवं महिमा पाण्डेय मौजूद रहीं। प्रबन्धक पंडित हौसिला प्रसाद मिश्र ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें