Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTanda Police Arrests Motorcycle Thieves in Major Bust

मोटरसाइकिल चोरी में एक और आरोपी गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के टांडा कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में समीम अख्तर और फरीद अहमद को गिरफ्तार किया। समीम ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल फरीद से ली थी, जो चोरी कर उसे बेचते थे। फरीद पर पहले से कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल चोरी में एक और आरोपी गिरफ्तार

सद्दरपुर। टांडा कोतवाली पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर स्थित घूरनशाह चौराहे से वरिष्ठ उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव व हमराही सिपाहियों ने समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ निवासी मोहल्ला अलीगंज थाना अलीगंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद कर उसको जेल भेजा था। पूछताछ में समीम ने बताया था कि उसने यह मोटरसाइकिल फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी मोहल्ला छज्जापुर कोतवाली टांडा से लेकर आया था। दोनों मोटरसाइकिल चोरी कर उसका विक्रय करते हैं। पुलिस फरीद की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गयी और मंगलवार को ओम प्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला नेहरू नगर के किराये के मकान से धर दबोचा। पूछताछ में फरीद ने बताया कि करीब ढाई माह पहले उसने व समीम अख्तर ने अकबरपुर से एक मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नम्बर प्लेट बदलकर चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और कुछ समय बाद उसको बेच देते थे। कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि अभियुक्त फरीद अहमद उर्फ बाबू के विरुद्ध सिर्फ कोतवाली टांडा व अलीगंज थाने में दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। फरीद का चालान न्यायालय किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें