टैबलेट पाकर खिले युवाओं के चेहरे
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के भीटी तहसील क्षेत्र के चौधरी कॉलेज आफ फार्मेसी में युवाओं को टैबलेट का वितरण किया गया। विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है। छात्र अपने ज्ञान...

अम्बेडकरनगर। भीटी तहसील क्षेत्र के चौधरी कॉलेज आफ फार्मेसी में अध्ययनरत युवाओं को टैबलेट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कटेहरी भाजपा विधायक धर्मराज निषाद ने टैबलेट का वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रही है। इसका सदुपयोग करने से कई तरह के लाभ हैं। छात्र छात्राएं टैबलेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई को रुचिकर बनाने के साथ ही ज्ञान में वृद्धि किया जा सकता है। पूर्व जिपं अध्यक्ष व प्रबंधक सुधा वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान भीटी थाना प्रभारी अमित कुमार पांडेय, रामसजीवन धुरिया, चंदन वर्मा, शिंपी वर्मा, तकाईराम, विजय कुमार राव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।