Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsRevenue Department Review Meeting Held by District Magistrate for CM Dashboard Progress

राजस्व विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि को बढ़ाएं: जिलाधिकारी

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैश बोर्ड के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग की प्रगति को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। विभिन्न विभागों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 22 Feb 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
राजस्व विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि को बढ़ाएं: जिलाधिकारी

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड के संबंध में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल का क्लब कर सीएम डैश बोर्ड के नाम से एकीकृत पोर्टल बनाया गया है। इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार निगरानी की जा रही है। इसी के आधार पर जनपद के अधिकारियों की रैंकिंग निर्धारित की जा रही है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित विभागों जीएसटी, उद्योग विभाग, खनन विभाग, स्टाम्प, गन्ना, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, शिक्षा एंव खेलकूद, वन विभाग, विद्युत, आबकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों से माह जनवरी की प्रगति की प्रत्येक बिन्दु पर गहन समीक्षा की गई। उन्होंने लक्ष्य बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अमीनों के साथ मदवार आरसी वसूली की समीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडी आय एवं आवक में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित पत्रावलियों को अभियान चला कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आबकारी व खनन विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। राजस्व न्यायालयों पर लंबित वादों के निस्तारण में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें