Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMushir Alam Appointed as Member of Telecom Advisory Committee in Tanda

बुनकर नेता मुशीर आलम दूर संचार समिति के सदस्य बने

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के टांडा नगर के बुनकर नेता मुशीर आलम को दूर संचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस अवसर पर सपा सांसद लालजी वर्मा का धन्यवाद किया गया। मुशीर आलम ने कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 18 Feb 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
बुनकर नेता मुशीर आलम दूर संचार समिति के सदस्य बने

अम्बेडकरनगर। टांडा नगर के बुनकर नेता मुशीर आलम को दूर संचार सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। सदस्य नामित किए जाने की सूचना पर बुनकर नेता को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही लोग सपा सांसद लालजी वर्मा का भी आभार प्रकट कर रहे हैं कि उनके ही प्रयास से बुनकर नेता पूर्व सभासद मुशीर आलम को समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस मौके पर मौलाना इम्तियाज, हाजी अशफाक अहमद, ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, राम अचल गौतम, आलोक यादव, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, सैय्यद अली व अन्य ने बधाई दी है। वहीं मुशीर आलम ने सांसद लालजी वर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें