पशुशाला में लगी आग, झुलसकर छह पशुओं की मौत
Ambedkar-nagar News - महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में एक आग लगने से छह पशुओं की मौत हो गई है। दो पशुओं की हालत गंभीर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं...

भीटी संवाददाता।महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में अज्ञात कारणों से पशुपालन में लगी आग से छह पशुओं की जलने से मौत हो गई है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार को देर शाम अतरौरा गांव के हीडी पकड़िया मार्ग पर स्थित विजय कुमार पुत्र राम अरज तथा शेर बहादुर के पशुशाला में एकाएक धुआं उठने लगा जब तक लोग को कुछ समझ पाते तब तक पशु शाला धू-धू कर जलने लगा ,सैकड़ों की संख्या में दौड़े ग्रामीणों द्वारा पशु शाला में बंधी भैंस तथा गायों को खोलने का प्रयास किया,परंतु नाकाम रहे। आग की विभीषिका में विजय कुमार की एक गाय, एक बछिया, तथा एक पडिया जबकी शेर बहादुर की एक भैंस एक पड़वा जलकर मर गए वहीं पर शेर बहादुर की दो भैंस तथा एक गाय जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए और मौत से जूझ रहे हैं। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी विलंब से पहुंची तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। घटनास्थल पर पहुंचकर अप जिलाधिकारी सदानंद सरोज , तहसीलदार शिव नरेश सिंह, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश निषाद तथा राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने बताया अहेतुक सहायता राशि शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। आग के कारण किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।