Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFarmers in Ambedkarnagar to Sell Mustard at Fair Prices through New Purchase Center
सिझौली मंडी में सरसों क्रय केन्द्र खुला
Ambedkar-nagar News - अम्बडकरनगर में किसानों को अब सरसों की बिक्री में उचित दाम मिलेंगे। सिझौली मंडी में नीरज एग्रो बायो एनर्जी कंपनी द्वारा नया क्रय केंद्र खोला गया है। सहायक आयुक्त राघवेन्द्र प्रताप शुक्ल ने बताया कि...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 26 April 2025 05:01 PM

अम्बडकरनगर। किसानों को सरसों की बिक्री अब व्यापारियों के हाथ औने पौने दामों पर नहीं करनी पड़ेगी। नगर सिझौली मंडी में सहकारी जूट एवं कृषि विकास संघ लिमिटेड क्रय एजेंसी के माध्यम से नीरज एग्रो बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी क्रय केद्र खोला गया है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राघवेन्द्र प्रताप शुक्ल ने बताया कि किसानों की सरसों 5950 रुपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय की जा रही है। आगामी 30 जून तक क्रय किया जाएगा। किसान नेफेड का ई-समृद्धि पोर्टल पर जाकर पंजीयन करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।