Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amazing play in UP government bank! Manager, cashier, peon all arrested in theft of Rs 21 lakh

यूपी के सरकारी बैंक में गजब खेला! 21 लाख रुपए की चोरी में मैनेजर, कैशियर, चपरासी सभी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी बैक में वहां के मैनेजर, कैशियर, चपरासी ने ही मिलकर खेला कर दिया। बैंक से साढ़े 21 लाख रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि बिना स्ट्रांग रूम का ताला टूटे ही रुपए गायब हो गए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 4 Feb 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के सरकारी बैंक में गजब खेला! 21 लाख रुपए की चोरी में मैनेजर, कैशियर, चपरासी सभी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी बैक में वहां के मैनेजर, कैशियर, चपरासी ने ही मिलकर खेला कर दिया। बैंक से साढ़े 21 लाख रुपए चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जांच शुरू हुई तो पता चला कि बिना स्ट्रांग रूम का ताला टूटे ही रुपए गायब हो गए हैं। पहले कैशियर को उठाया गया। इसके बाद मैनेजर और चपरासी शिकंजे में आए। मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मैनेजर, कैशियर और चपरासी सभी को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। घटना पिछले हफ्ते 27 जनवरी को बड़ौदा यूपी बैंक की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव स्थित शाखा में घटी थी।

संवरा चट्टी पर रसड़ा-फेफना मुख्य मार्ग के किनारे एक मकान के प्रथम तल पर बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा है। 27 जनवरी की देर शाम काम-काज निपटाने के बाद शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारी घर चले गए। मंगलवार सुबह बैंक के कैशियर स्वामीनाथ पहुंचे तो मुख्य गेट बंद था, जबकि पश्चिम दिशा में रेलिंग पर लगा चैनल खुला था। उसमें लगा ताला भी गायब था। कैशियर बैंक के अंदर पहुंचे तो चेस्ट से पैसा गायब था। उन्होंने ब्रांच मैनेजर सीबी राय को मामले से अवगत कराया। मैनेजर पहुंचे तो पैसे का मिलान किया गया। पता चला कि चेस्ट से 21.57 लाख रुपये गायब हैं।

ये भी पढ़ें:सनातन धर्म के खिलाफ ली है सुपारी, भगदड़ पर अखिलेश के एक-एक वार पर योगी का पलटवार

एसपी ओमवीर सिंह अन्य अफसरों ने जांच पड़ताल की थी। बिना स्ट्रांग रूम का ताला टूटे पैसे गायब होने पर पुलिस को उसी दिन कुछ शक हुआ था। चेस्ट की एक-एक चाबी कैशियर और मैनेजर के पास रहती है। दोनों लगने पर ही चेस्ट खुलता है। किसी एक चाभी से नहीं खुल सकता है। इसलिए ही बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों पर ही शक हुआ था।

ये भी पढ़ें:योगी के दौरे के बीच प्रयाग में पुलिस-वकीलों में झड़प, अधिवक्ता को पीटने पर बवाल

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच के बाद मंगलवार दोपहर शाखा प्रबन्धक चन्द्रभूषण राय, कैशियर स्वामी नाथ राम और चपरासी सुनील यादव को सवंरा गांव में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें