Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Along with Mahakumbh Mela area Prayagraj city also declared no vehicle zone CM Yogi strict on Mahajam

आज माघ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित, महाजाम पर योगी सख्त

महाकुंभ की अंतिम चुनौती माघी पूर्णिमा को लेकर अधिकारी एक्शन मोड में हैं। मेला क्षेत्र को पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को प्रयागराज शहर भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
आज माघ पूर्णिमा का स्नान, प्रयागराज शहर नो-ह्वीकल जोन घोषित, महाजाम पर योगी सख्त

पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र के साथ प्रयागराज शहर को भी नो-ह्वीकल जोन घोषित कर दिया गया है। शहर से मेला क्षेत्र की ओर आने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों का परिचालन बुधवार की देर रात तक प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि शहर के अन्य इलाकों में यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से जारी रहेगी। वहीं, महाजाम को लेकर सीएम योगी सख्त हो गए हैं। उन्होंने कई अफसरों को इसे लेकर फटकार लगाई है।

पुलिस और प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन व यातायात निगरानी के लिए एएनपीआर व एआई इनेबल्ड कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही, टोल व नजदीकी जिले के अधिकारियों से भी वाहनों के दबाव की लगातार अपडेट जानकारी ली जा रही है। माघ पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम से ही मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर में भी मंगलवार शाम से वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र के कल्पवासियों के लिए भी अलग से यातायात योजना बनाकर सूचित कर दिया गया है। स्नान पर्व समाप्त व भीड़ कम होने के बाद ही कल्पवासियों के वाहन को मेला के अंदर प्रवेश की अनुमति रहेगी।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर खास व्यवस्था, नोट कर लें क्या-क्या करना पड़ सकता है

आपातकालीन सेवा रहेगी जारी

नो-ह्वीकल जोन में सिर्फ आपातकालीन सेवा जारी रहेगी। इसमें एम्बुलेंस, फायर सर्विस, प्रशासनिक व पुलिस वाहन के अलावा अन्य बेहद जरूरी कार्य पर ही वाहनों का परिचालन होगा। हालांकि प्रयागराज जंक्शन मार्ग, लेप्रोसी चौराहा, बांघड़ धर्मशाला, एमजी रोड, नेहरू पार्किंग सहित शहर से मेला क्षेत्र की ओर से आने वाले प्रमुख मार्गों पर ही नो-ह्वीकल लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों को अनावश्यक रूप से अपने वाहन लेकर निर्धारित मार्गों पर नहीं चलने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान से पहले हादसा, पलटी नाव, दो श्रद्धालु डूबे

पार्किंग में खड़े होंगे वाहन

पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों व हाईवे किनारे के अलावा प्रयागराज शहर में भी जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर श्रद्धालु अपने वाहन खड़ी कर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। साथ ही सभी श्रद्धालुओं को संगम नोज के नजदीक नहीं जाने की भी अपील की गई है। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो और यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए नो-ह्वीकल जोन लागू किया गया है।

कई अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

प्रयागराज में लगातार लंबा जाम लगने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने प्रयागराज में तैनात कई अधिकारियों को आड़े हाथ लिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार, उच्चस्तर पर मुख्यमंत्री को जाम के कारणों को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है। इसके अधार पर कुछ अफसरों पर कार्र‌वाई की जा सकती है।

महाकुम्भ में आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। शनिवार, रविवार व सोमवार को भारी भीड़ के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। उन्होंने सोमवार को देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग कर यातायात हालात की समीक्षा की और ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने के निर्देश दिए। इस दौरान सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में तैनात बड़े अधिकारियों को सख्त लहज़े में हिदायत दी। उन्होंने एडीजी स्तर के एक अधिकारी के अलावा यातायात का जिम्मा संभाल रहे एक एडीजी को भी फटकार लगाई।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने जाम लगने के कारणों को लेकर उच्च अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। उन्हें यह रिपोर्ट सौंप दी गई है। संभव है इस रिपोर्ट के आधार पर कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें