सैलून पर मसाज कराने आए युवक व कर्मचारी में विवाद, मारपीट
Aligarh News - अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवादक्वार्सी थाना क्षेत्र के पॉश एरिया स्वर्ण जयंती नगर में शुक्रवार को सैलून पर फेस मसाज कराने आए युवक और कर्मचारी में जमकर मार

- सैलून में मसाज कराने पहुंचा था युवक, त्वचा पर जलन होने पर किया विरोध
-फोटो
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
क्वार्सी थाना क्षेत्र के पॉश एरिया स्वर्ण जयंती नगर में शुक्रवार को सैलून पर फेस मसाज कराने आए युवक और कर्मचारी में जमकर मारपीट हो गई। आरोप था कि मसाज के समय चेहरे पर ऐसा पदार्थ लगा दिया,जिससे जलन होने लग गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
वाकये के अनुसार मोहल्ला जीवनगढ़ निवासी रिजवान खान का स्वर्ण जयंती नगर के पेराडाइज अपार्टमेंट में सैलून हैं। उस पर गुफरान व राहिल कारीगर हैं। शुक्रवार दोपहर वहां इलाके का ही अशोक सेविंग व मसाज कराने पहुंचा था। गुफरान चेहरे पर मसाज कर रहा था। आरोप है कि मसाज के बाद चेहरे पर जब पानी मारा गया तो उसे जलन होने लगी व चेहरे पर छिड़के गए पानी से दुर्गंध भी आ रही थी। इसका अशोक ने विरोध किया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बातों-बातों में ही मामला तूल पकड़ गया। इसी बीच अशोक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शोर शराबा सुनकर पहुंच भीड़ ने गुफरान को दुकान से बाहर खींच लिया और जमकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव में आए रिजवान को भी पीट दिया। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने अशोक के बाजू पर उस्तरा मार दिया। सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पहंुचकर मामला शांत कराया। पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
0-वर्जन
दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अभय पांडेय,सीओ तृतीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।