Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsVeterans Conference Held at Krishanjali Theatre Honoring Soldiers and Families

नुमाइश) सम्मेलन में सम्मानित किए पूर्व सैनिक

Aligarh News - फोटो, - कृष्णांजलि नाट्यशाला में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित अलीगढ़। कृष्णांजलि नाट्यशाला में

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 24 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
नुमाइश) सम्मेलन में सम्मानित किए पूर्व सैनिक

फोटो, - कृष्णांजलि नाट्यशाला में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित

अलीगढ़। कृष्णांजलि नाट्यशाला में सोमवार को पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व सैनिक परिवारों का उत्साहवर्धन करना था। इसका शुभारंभ 1971 युद्ध के वार वेटरन कर्नल जावेद खलील खान ने दीप जलाकर किया।

सम्मेलन में लगभग 500 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों के आश्रितों और वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों को शॉल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल देशभक्ति से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर जितेंद्र कुमार चौहान ने जनपद के जरूरतमंद नॉन-पेंशनर सैनिकों को दो-दो हजार रुपये के चेक वितरित कर उनका सम्मान किया। लाभार्थियों में वीरेंद्र कुमार, जगवीर सिंह अत्री, पुरुषोत्तम सिंह, मुंशीलाल, जयपाल सिंह श्योरान, चंद्रपाल सिंह, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह, कन्हैयालाल, भगवान सिंह समेत कई वीर सैनिक व वीरांगनाएं शामिल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व कर्नल आरके सिंह, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर आरके चौहान, ऑनरेरी कैप्टन आसीन खान, ऑनरेरी कैप्टन अजय सिंह, सूबेदार महीपाल सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक संघों के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विंग कमांडर जितेंद्र कुमार चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें