मो. रईस का पैनकार्ड अलीगढ़ से पंजाब कैसे पहुंचा?
Aligarh News - फोटो.. -जूस की दुकान चलाकर परिवार पालने वाले रईस की मुश्किलें बढ़ीं -आयकर विभाग

फोटो.. -जूस की दुकान चलाकर परिवार पालने वाले रईस की मुश्किलें बढ़ीं
-आयकर विभाग ने कहा चार दिन के भीतर जवाब दाखिल करें
-नोटिस मिलने के बाद से पूरा परिवार परेशान, रईस की मां हुई बीमार
-मो. रईस ने कहा पैन कार्ड का किसने इस्तेमाल किया उनको जानाकरी नहीं
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता
जूस की दुकान चलाने वाले मो. रईस का पैन कार्ड आखिरकार अलीगढ़ से पंजाब कैसे पहुंचा? मो. रईस व उनका परिवार इनकम टैक्स के 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद परेशान हो गया है। घर में रईस की मां बीमार हो गई हैं और परिवार के सदस्य तनाव में हैं। मो. रईस व उनकी बहन ने न्याय की मांग की है। कहा कि मेरे पैनकार्ड का इस्तेमाल करने वाले की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
तार वाली गली सराय रहमान निवासी मो. रसई छोटे से मकान में परिवार के साथ गुजारा करते हैं। कचहरी में दिनभर जूस बेचने का काम करते हैं। लेकिन शनिवार 22 मार्च को कोरियर वाले ने बुलाकर जबसे इनकम टैक्स का नोटिस थमाया है तब से परिवार की नींद उड़ गई है। आयकर विभाग ने चार दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। रईस के पैन कार्ड का पंजाब के पटियाला समेत कई जिलों में इस्तेमाल किया गया है। इस पर बंपर कारोबार किया गया, लेकिन इसके सापेक्ष इनकम टैक्स चवन्नी नहीं दी गई। बड़ा सवाल है कि मो. रईस का पैनकार्ड पंजाब कैसे पहुंचा और किसने इस्तेमाल किया। आयकर विभाग को इसकी जानाकरी पटियाला में कुछ माह पहले हुई इनकम टैक्स की सर्च में मिली है। जिसके बाद पोर्टल पर जांच की गई।
आयकर विभाग के इनसाइट पोर्टल से मिली सूचना
-आयकर विभाग को इनसाइट पोर्टल हाईिरस्क से इसकी सूचना मिली। मामले की छानबीन एसीआईटी व डीसीआईटी पटियाला द्वारा की गई है और उनके सुझाव को भी नोटिस में इनकम टैक्स ने शामिल किया है। इनकम टैक्स रिकार्ड के मुताबिक मो. रईस ने साल 2021-22 में आईटीआर दाखिल नहीं किया और नहीं नियमित मू्ल्यांकन आईटी एक्ट के तहत कराया गया। इस मामले की जानकारी इनसाइट पोर्टल से की गई। सीबीडीटी निदेशालय द्वारा इसकी पहचान कराई गई। इसका उल्लेख पटियाला इनकम टैक्स की जांच रिपोर्ट में भी है। नोटिस के मुताबिक मूल्यांकन की कार्रवाई के दौरान पाया गया कि गुरुरीत सिंह, राहुल कुमार खरीद बिक्री में शामिल रहे और फर्जी फर्मों से खरीद बिक्री का माध्यम भी बने हैं। आयकर विभाग के इनसाइट पर पोर्टल पर जीएसटीआर 79 लाख रुपये का दिखाया गया है। इनकम टैक्स ने माना है कि मो. रईस के पैन पर 7.7902457 करोड़ के टर्न ओवर पर साल 2021-22 के लिए रिटर्न फाइल नहीं किया गया।
कौन है दीपक शर्मा नाम का मास्टरमाइंड ?
-मो. रईस ने या तो किसी के माध्यम से पैन कार्ड दिया है या फिर इनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है। यह जांच के बाद साफ होगा। लेकिन आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस फ्राड के पीछे सरगना दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति है। दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति पंजाब के पटियाला का है और उसने ही फर्म बनाकर खरीद बिक्री की। पंजाब की दो फर्मों का नाम इसमें और सामने आया था, जिसमें उनके संचालकों का बयान आयकर विभाग ने दर्ज किया है। अलीगढ़ बयान दर्ज कराने के लिए आने वालों ने इनकम टैक्स को बताया कि दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति उनके पैन कार्ड, आधार व फोटो लेता है और वह महीने 15 से 20 हजार रुपये देता है। लेकिन उसके बारे में उनको जानकारी नहीं है। पूरा प्रकरण पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ है। इस प्रकरण के मास्टर माइंड तक पहंुचने के लिए रईस को भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
पहले कचौड़ी वाले को जारी हुआ था नोटिस
-कई साल पहले नई बस्ती सीमा टाकीज के पास जीएसटी विभाग ने एक कचौड़ी बेचने वाले को भी करोड़ों रुपये का नोटिस जारी किया था। प्रकरण सुर्खियों में रहा था। मामले की जीएसटी विभाग की एसआईबी ने जांच की थी। जिसमें करोड़ों का टर्न ओवर मिला था, जिसके बाद व्यापारी ने जीएसटी में पंजीयन कराया था।
बोले अफसर
मो. रईस को नोटिस जारी किया है। पंजाब में उनके पैन पर 7.79 करोड़ की खरीद बिक्री हुई है। अगर उनको लगता है कि उनके पैन का गलत इस्तेमाल हुआ है तो वह मुकदमा कराएं। मुकदमा होने के बाद ही आयकर से राहत मिलेगी। रईस की ओर से सीए आए थे उन्होंने पूरी प्रक्रिया को समझा है। नैन सिंह, आईटीओ इनकम टैक्स खंड तीन अलीगढ़।
बोले रईस
शनिवार कोरियर वाले ने नोटिस दिया। इसके बाद से परिवार दहशत में आ गया। मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया। वकील को दिखाया तो पता चला कि कोई बिजनेस कर रहा है। पूरा घर परेशान है। जूस की दुकान से परिवार चला रहे हैं। आयकर विभाग के अफसर से मिलने गए थे। जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मुझे व मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए। कसूरवार जो हैं वह जेल जाएं। मैने किसी को पैन कार्ड नहीं दिया। मो. रईस, पीड़ित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।