Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsShooting Incident in Aligarh AMU Former Student Injured in Clash

चाय की दुकान पर भिड़े दो गुटे, पूर्व छात्र को मारी गोली

Aligarh News - अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र में मेडिकल रोड पर एक चाय की दुकान पर दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एएमयू के पूर्व छात्र यूसुफ को गोली लगी। उसे जेएन मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 21 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
चाय की दुकान पर भिड़े दो गुटे, पूर्व छात्र को मारी गोली

- सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड की घटना, घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइन क्षेत्र के मेडिकल रोड स्थित चाय की दुकान पर शनिवार देररात दो गुट भिड़ गए। कहासुनी इतनी बढ़ी कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इसमें एएमयू के पूर्व छात्र की जांघ में गोली लग गई। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले में रविवार रात को तहरीर दी जा रही थी। इसमें चौथ मांगने के भी आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार उमर मस्जिद जमालपुर निवासी यूसुफ पूर्व छात्र है। उसका एएमयू की छात्र राजनीति में सक्रिय गुट से भी जुड़ाव है। शनिवार देररात साढ़े 12 बजे वह अपने साथी शोएब के साथ मेडिकल रोड पर दुकान नंबर 25 के सामने दुकान पर चाय पी रहे थे। वहां सऊद हटेला भी अपने साथियों के साथ चाय पी रहे थे। सऊद भी पूर्व छात्र है। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर छींटाकशी होने लगी। वाद-विवाद बढ़ा तो हाथापाई की नौबत आ गई। इसी बीच सऊद पक्ष तमंचे से फायरिंग कर दी। इससे खलबली मची गई। एक गोली यूसुफ को जा लगी, जो जांघ के पार हो गई। आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। जानकारी पर पुलिस पहुंची, मगर तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।

वर्जन

एएमयू के पूर्व छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसमें एक युवक को गोली लगी है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अभय कुमार पांडेय, सीओ तृतीय

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें