मोहन भागवत को महाकुंभ का जल भेंट करने जा रहे कांग्रेसियों को रोका
Aligarh News - फोटो: अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को प्रयागराज में लगे महाकुंभ

फोटो: अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत को प्रयागराज में लगे महाकुंभ का जल भेंट करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। उन्हें थाने ले जाया गया। बाद में छोड़ दिया गया।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष संजय यादव के अनुसार मोहन भागवत प्रयागराज कुंभ में स्नान करने नहीं पहुंचे थे। ऐसे में प्रयागराज संगम का पवित्र जल भेंट करने जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव व जिला उपाध्यक्ष सागर सिंह तोमर, जिला महामंत्री कैलाश गौतम, अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष शीलू चंदेल भी थे, जिन्हें पुलिस सासनीगेट थाने ले गई। वहीं, जिला अध्यक्ष सोमवीर, बिजेंदर सिंह बघेल, संदीप शर्मा, रविंद्र कुमार, अर्पित यादव, गोलू यादव, अमित शर्मा, प्रतीक चौहान, कृष्णा आदि भी थाने पहुंच गए। बाद में पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।