नवीपुर में ग्राम सभा की 852 बीघा बंजर जमीन कब्जा मुक्त कराई
Aligarh News - --दादों के गांव नवीपुर स्थित ग्राम सभा की बंजर पड़ी जमीन पर कई सालों से

दादों, संवाददाता। ग्राम नवीपुर स्थित ग्रामसभा की बंजर पड़ी भूमि शुक्रवार को कब्जा मुक्त कराई। एसडीएम के साथ पहुंची राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची। लगभग 71.083 हेक्टेयर जमीन पर नवीपुर के अलावा आसपास के लोगों का कब्जा था। यह जमीन सालों से बंजर पड़ी थी। कब्जा करने वाले इस जमीन पर खेती करते थे। जिसकी शिकायत पूर्व में कई बार ग्राम प्रधान व वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा डीएम से की गई थी। लंबित शिकायत के चलते डीएम आदेश पर शुक्रवार को गांव नवीपुर में मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी अतरौली अमान अंसारी, नायव तहसीलदार मयंक गोयल, वन विभाग के रेंजर महफूज अली के नेतृत्व में क्षेत्रीय लेखपाल नरेश यादव के साथ टीम गठित करके पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर 71.83 हेक्टरयर जमीन में से 852 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। तहसीलदार अतरौली की अध्यक्षता में राजस्व टीम एवं पुलिस टीम की कार्रवाई को देख भू माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
0-यह अभियान जारी रहेगा: एसडीएम
एसडीएम अतरौली अमान अंसारी ने बताया 71.83 हेक्टरयर जमीन पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसके चलते शुक्रवार को गांव नवीपुर में मौके पर पहुंचकर राजस्व टीम के साथ व थाना पुलिस के सहयोग से उक्त जमीन में से 852 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। यह अभियान जारी रहेगा। शनिवार को पूरी जमीन कब्जा मुक्त होगी। मौके पर लेखपाल व थाना दादों पुलिस मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।