Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIncome Tax Notices Issued for Pan Card Holders in Aligarh Amid Faceless Assessment

नोटिस के बाद अब केस फेसलेस को जाएगा ´पैन फर्जीवाड़े का केस

Aligarh News - अलीगढ़ में आयकर विभाग ने पैन कार्ड धारकों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें 125 से अधिक लोग शामिल हैं। ये नोटिस करोड़ों के लेन-देन पर आधारित हैं। सभी नोटिस 31 मार्च 2025 तक जारी किए गए हैं और अब मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 2 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
नोटिस के बाद अब केस फेसलेस को जाएगा ´पैन फर्जीवाड़े का केस

-विभाग से नोटिस जारी होने की प्रक्रिया हुई बंद, 31 की रात जारी हो गए सभी नोटिस -जवाब दाखिल करने वालों के केस जाएंगे फेसलेस, वहीं पर होगा असेसमेंट

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

पैन कार्ड पर करोड़ों का टर्न ओवर होने के बाद आयकर विभाग से नोटिस की प्रक्रिया थम गई है। 31 मार्च 2025 तक सभी नोटिस जारी कर दिए हैं। वार्ड में केस का अध्ययन चल रहा है और मामले फेसलेस को भेजे जाएंगे। फेसलेस ही इन मामलों में असेसमेंट कर टैक्स का निर्धारण करेगा।

अलीगढ़ में करीब 125 से अधिक ऐसे पैन कार्ड धारकों को नोटिस जारी किया है, जिनके एकाउंट पर करोड़ों का लेन देन किया गया है। यह कारोबार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार व कोलकाता तक फैला हुआ है। अलीगढ़ के करीब 125 से अधिक लोगों के पैन का दुरुपयोग कर स्क्रैप, लोहा, ट्रेडिंग व क्रूड का काम किया गया है। खास बात है कि फर्में कागजों में बनाई गई हैं और जीएसटीआर दाखिल कर उनको बंद कर दिया गया। अब सभी फर्में बंद पड़ी हैं। आयकर विभाग ने इनसाइट पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक नोटिस जारी किए हैं। अब केस फेसलेस सेक्टर को भेजे जा रहे हैं।

चंडौस के भट्टा मजदूर को भी जारी हुआ है नोटिस

-आयकर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चंडौस क्षेत्र में एक ईंट भटठे पर काम करने वाले मजदूर को भी करोड़ों का नोटिस जारी हुआ है। हालांकि अभी तक नोटिस मजदूर को तामील नहीं हो पाया है। रिक्शा चालक, फैक्ट्री में नौकरी करने वाले नौकर, काम वाली समेत नौकरी पेशा व महिलाओं के पैन का दुरुपयोग किया गया है।

अलीगढ़ में बड़ी संख्या में वापस हो रहे आइटी नोटिस

आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड पर बड़े लेन देन व कारोबार को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। ईद की छु्टी के बाद डाकिया नोटिस लेकर पहुंच रहे हैं। अधिकांश स्थानों पर लोगों ने नोटिस लेने से मना कर दिया है। नोटिस दोबारा लौट आए हैं। ऐसे लोगों के यहां आयकर विभाग नोटिस चस्पा कराएगा।

चंडौस पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात में मुकदमा

चंडौस के वाल्मीकि कस्बा निवासी करन वाल्मीकि की तहरीर पर चंडौस पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा कायम कर लिया है। करन वाल्मीकि ने बताया कि उनके पैन का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों का टर्न ओवर किया गया है, जिसका आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। उनका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें