Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIncome Tax Department Issues Over 100 Notices for PAN Card Misuse Across Delhi and Punjab

पैन कार्ड पर करोड़ों के कारोबार पर सौ नोटिस और जारी

Aligarh News - पैन कार्ड पर करोड़ों के कारोबार पर सौ नोटिस और जारी पंजाब से दिल्ली व

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 2 April 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
पैन कार्ड पर करोड़ों के कारोबार पर सौ नोटिस और जारी

पैन कार्ड पर बड़े लेन देन को लेकर आयकर विभाग ने सौ से अधिक नोटिस जारी किए हैं। 31 मार्च को क्लोजिंग वाले दिन दोनों खंडों से नोटिस जारी किए गए हैं। दिल्ली से लेकर पंजाब तक पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर कारोबार करने का नेटवर्क फैला पड़ा है। इस मामले में पुलिस भी अभी किसी तह तक नहीं पहुंची है। गरीब मजदूर मामले में फंसे हैं, लेकिन अभी तक मुकदमा भी कायम नहीं हुआ है। आयकर विभाग की ओर से वैसे तो सैकड़ों नोटिस जारी किए हैं। लेकिन अभी तक तीन लोगों को 52 करोड़ से अधिक का नोटिस मिल चुका है। एक जूस विक्रेता, दूसरा ताला कारीगर व तीसरा सफाई कर्मचारी है। इनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर गिरोह चलाने वालों ने फायदा उठाया है। नोटिस के बाद अब पीड़ित आयकर व पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं। जूस विक्रेता मो. रईस की तहरीर पर मुकदमा हो गया, लेकिन कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। ताला कारीगर दो दिन से गांधी पार्क थाने का चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी तहरीर नहीं ली गई। उसको फिर सुबह नौरंगाबाद पुलिस चौकी बुलाया गया है। वहीं चंडौस के करन कुमार वाल्मीकि के मामले में भी अभी मुकदमा नहीं हुआ है। आयकर विभाग में दोनों को एफआईआर के दस्तावेज के साथ जवाब दाखिल करना है। पुलिस जब तक गिरोह चलाने वालों तक नहीं पहुंचेगी तब तक यह धंधा जारी रहेगा। ताला कारीगर योगेश शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क थाना गया था, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। करन वाल्मीकि के भाई ने बताया कि नोटिस मिलने के बाद ही थाने गए थे, लेकिन दूसरे दिन शाम तक मुकदमा नहीं हुआ। एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो डा. एसएस तिवारी ने बताया कि फर्में दिल्ली में खोली गई हैं। अलीगढ़ के कार्य क्षेत्र से बाहर हैं। यहां का कोई मामला आएगा तो जांच की जाएगी।

अब तक दिल्ली व पंजाब तक फैला है फर्जीवाड़े का जाल

-फर्जी फर्म बनाकर कारोबार करने का मामला दिल्ली व पंजाब से जुड़ गया है। मो. रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल पंजाब के पटियाला में हुआ। ताला कारीगर योगेश शर्मा व करन कुमार वाल्मीकि के पैन का इस्तेमाल दिल्ली में किया गया है। दो राज्यों तक फर्जी फर्म बनाकर कारोबार करने वालों का जाल फैला है। आयकर विभाग अपनी विधिक कार्रवाई कर रहा है। जबकि पुलिस के स्तर से मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें