Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsIIT Roorkee Team Inspects Aligarh Airport Construction Under UDAN Scheme

आइआइटी रुड़की की टीम ने धनीपुर एअरपोर्ट का निरीक्षण किया

Aligarh News - अलीगढ़ हवाई पट्टी पर आइआइटी रुड़की की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। टीम ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीएस टॉवर और फायर स्टेशन का आडिट किया। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 21 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
आइआइटी रुड़की की टीम ने धनीपुर एअरपोर्ट का निरीक्षण किया

-तीन सदस्यीय टीम ने टर्मिनल की बिल्डिंग, एटीएस टॉवर समेत अन्य का निरीक्षण किया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

धनीपुर एअरपोर्ट पर शुक्रवार को आइआइटी रुड़की की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। आडिट के लिए निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान टीम ने टर्मिनल बिल्डिंग, एटीएस टावर, फायर स्टेशन समेत अन्य निर्माण कार्यों की जांच की। करीब पांच से छह घंटे तक एअरपोर्ट की व्यवस्थाओं कों परखा।

केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत अलीगढ़ हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया है। शासन स्तर से इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई थी। पिछले दिनों एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और एयरपोर्ट को हस्तांतरण हो गया। अब एयरपोर्ट अथोरिटी के स्तर से एयरपोर्ट के निर्माण कार्य के आडिट का निर्णय हुआ है। आइआइटी रुड़की की तीन सदस्यीय समिति को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मिली है। शुक्रवार को टीम ने परिसर का निरीक्षण किया गया। जांच समिति शासन को अपनी रिपोर्ट देगी। एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी एसएस अग्रवाल ने बताया कि आइआइटी रुडकी की तीन सदस्यीय जांच समिति ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें