Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsFraud Alert PAN Card Misuse Leads to 33 88 Crore Tax Notice in Chandaus

इनकम टैक्स वाली खबर में.....करन ने दो साल नोएडा की कागज बनाने की फैक्ट्री में की थी नौकरी

Aligarh News - चंडौस में करन वाल्मीकि ने बताया कि उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। आयकर विभाग ने उन्हें 33.88 करोड़ रुपये के टर्न ओवर का नोटिस भेजा है। करन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और कहा कि जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 31 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
इनकम टैक्स वाली खबर में.....करन ने दो साल नोएडा की कागज बनाने की फैक्ट्री में की थी नौकरी

फोटो.. -नोटिस मिलने के बाद चंडौस थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे कस्बे के लोग

-करन वाल्मीकि ने कहा उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ, पुलिस जांच कर आरोप को पकड़े

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

आयकर विभाग से 33.88 करोड़ का नोटिस मिलने के बाद चंडौस कस्बा के वाल्मीकि बस्ती निवासी युवक सोमवार की रात थाने में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कहा कि उनके पैन का गलत इस्तेमाल किया गया है।

करन कुमार वाल्मीकि ने बताया कि साल 2018 में वह नोएडा गए थे। एक ठेकेदार ने उनको 8300 रुपये की कागज बनाने की इकाई में नौकरी दिलवाई थी। वहां पर दो साल काम किया था। इसके बाद वहां से वापस आ गया। अब एसबीआई में ठेके पर सफाई का काम कर रहा हूं। पहले 14 हजार वेतन था जो अब 15 हजार कर दिया गया है। अपने परिवार को किसी तरह से चला रहा हूं। अब आयकर विभाग ने 33.88 करोड़ रुपये के टर्न ओवर का नोटिस जारी कर दिया है। करन के घर में माता, पिता व पत्नी हैं। करन का मकान भी गाटर पत्थर से बना हुआ है। कहा कि मुझे किसी सेल व इनकम के बारे में कोई जानकारी नही है। 2018 में नोएडा के सेक्टर चार में एक ठेकेदार के जरिए एक प्राइवेट पेपर बनाने की कंपनी में 8300 माह वेतन में लगभग 2 साल काम किया था। वहां गड़बड़ी होने की संभावना करन ने जाहिर की है। कहा कि व्यापार कर विभाग आँख मूंद कर बैठा है। पेन कार्ड नम्बर से एक फर्जी फर्म जीएसटी में पंजीकृत कैसे हो गई। इससे विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ होगा। शेष वित्तीय वर्षों की बिक्री कितनी हुई है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें