Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsEmergency Shooting Incident at AMU Horse Riding Show Police on Hunt for Accused

इमरजेंसी में फायरिंग के आरोपियों का नहीं लगा सुराग

Aligarh News - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों के बीच मारपीट के बाद इमरजेंसी में फायरिंग की घटना हुई। पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
इमरजेंसी में फायरिंग के आरोपियों का नहीं लगा सुराग

इमरजेंसी में फायरिंग के आरोपियों का नहीं लगा सुराग - शो के दौरान दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद में इमरजेंसी पर हुई थी फायरिंग

- हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हॉर्स राइडिंग शो में दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद इमरजेंसी में फायरिंग के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। जबकि दोनों पक्षों से अब तक पांच आरोपी जेल जा चुके हैं।

बता दें कि एएमयू के एथलेटिक्स ग्राउंड पर मंगलवार को चल रहे हॉर्स शो में नगला पटवारी गली नंबर सात निवासी आदि से सकलैन, शोएब हलीम, जकी उर्ररहमान, अलतमश व आदिल व अजहर ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद आदि को घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। वहां एमए फाइनल ईयर का छात्र अदील दिखाने के लिए आया। जब वह पर्चा बनवा रहा था, तभी उसके साथ आदि व उसके साथ तीन-चार लोगों ने मारपीट कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की तो किसी व्यक्ति ने स्टूल मारा। आरोपियों ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम लगी हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें